अनपरा/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी ने कोतवाली अनपरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष, मेस ,बैरक परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख रखाव आरक्षी आवास एवं आवश्यक कागजात पंजियों की गहन छानबीन की इस दौरान एसपी ने कई आवश्यक निर्देश भी दिये जिसमे लम्बित मामलो को यथाशीघ्र निपटारा करने वारंटियों की गिरफ्तारी ,महिला एवं बाल अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाना पुलिस का प्रथम कर्तब्य है। स्थानीय लोगो की शिकायत सुनकर उनका समाधान तथा मुख्यमंत्री पोर्टल की गई शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये ततकाल निवारण करे। मादक पदार्थ की विक्री पर रोक थाम करना अगर नशे पर रोक थाम लगेगी तभी तो घटनाओं पर रोक लगेगी ।कोतवाली में फरियाद लेकर आये महिलाये और बृद्ध जानो पर विशेष ध्यान रखें व/शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करे। ,मोहर्रम के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा माननीय न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुये डीजे पर पूर्णतया रोक सुनिष्चित करने का निर्देश दिया।इस अवसर पिपरी क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय मौजूद रहे।