हिण्डाल्को सीएसआर ने आयोजित किया हेल्दी बेबी शो, शामिल हुए 88 बच्चे

आदित्य सोनी

*स्वस्थ बच्चे ही करते है स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण- अभिजीत
रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गुरुवार को रेणुकूट में चाचा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन व शुक्रवार को म्योरपुर द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को सीएसआर विभाग द्वारा विकास खंड दुद्धी, म्योरपुर, बभनी एवं रेणुकूट में चलाए जा रहे महिला एवं बाल विकास योजना पोषण के अंतर्गत किया गया जिसमें 88 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके जरिए माताओं एवं बच्चों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं पोषण, टीकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव के विषय में जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के डॉ. डी.पी. सक्सेना ने माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों के टीकाकरण, साफ- सफाई एवं खानपान पर ध्यान देना नितांत आवश्यक है ताकि बच्चों का समुचित मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके। बच्चों को उम्र के हिसाब से तीन श्रेणियों 0-1, 1-3, 3-5 वर्ष में विभक्त किया गया। तत्पश्चात डॉ. सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए स्वास्थ्य मानकों के आधार पर बच्चों को प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार समेत सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने मातृ-शिशु पोषण पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहायक है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के अनुनय कुमार ने मातृ-शिशु टीकाकरण पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण विकास विभाग की राजश्री वर्मा एवं राजेश सिंह ने बच्चों के साफ-सफाई एवं आहार तालिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में रेखा मिश्रा, अंजुला, साधना शर्मा, मंगला प्रसाद, रामनारायण व अन्य ग्रामीण विकास कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा।

Translate »