
हर्षोल्लास के साथ मनी बाबा गणिनाथ जी की 26वीं जयन्ती
दुद्धी, सोनभद्र-(भीमकुमार) अखिल भारतीय मद्धेशिया/कान्दू वैश्य सभा के बैनर तले शनिवार को नगर के डीआर पैलेस में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की जयंती एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि समाज का उत्थान शिक्षा के बिना संभव नही।हमे समाज से कुरीतियों को दूर करना होगा।तभी समाज विकास की मूलधारा से जुड़ेगा।विशिष्ट अतिथि नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने बेहतरीन आयोजन के लिये आयोजक मंडल का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये सामाजिक उत्थान के लिये बहुत कुछ किया जा सकता है।अध्यक्ष कमलेश मोहन ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने एवं जरूरतमंद स्वजातीयजनों की मदद करने का आह्वान किया।अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार जताया।भाजपा जिला महामंत्री विपिन बिहारी ने बाबा गणिनाथ जी के जीवन आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला।पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार ने समाज की एकता को बनाये रखने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने लोगों से समाज द्वारा दी जा रही एक एक गुल्लक घर ले जाने का आह्वान किया और कहा कि क्षमता अनुसार उसमें बचत की गई राशि का उपयोग पूजा अथवा किसी जरूरी काम में करें।अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक उत्थान के लिये अपने अपने विचार व्यक्त किया।
इसके पूर्व प्रातः करीब 8 बजे से गणिनाथ गोविंद जी की सविधि पूजा अर्चना की गई।करीब तीन घंटे तक चले पूजन अर्चन कार्यक्रम में समाज के सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया।

ततपश्चात अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा ध्वजारोहण कर,कार्यक्रम को गति प्रदान की गयी।इस दौरान अतिथियों एवं समाज के उत्कृष्टजनों का माल्यार्पण,मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अछैबर नाथ,जितेन्द्र कुमार गढ़वा, अनिल कुमार गढ़वा, जायसवाल कलवार समाज के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल,राजाराम,आनन्द कुमार, अशोक कुमार, संदीप कुमार, सन्नी,विकास कुमार, अनिता गुप्ता,पूजा गुप्ता, डीपी साहू,दीपक कुमार, शम्भूनाथ,संजीव कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।संचालन अविनाश गुप्ता एवं पंकज कुमार गुप्ता ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal