हासिल की प्रतिष्ठित इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थीसिया फेलोशिप
नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एनेस्थीसिया में दिया व्याख्यान
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ॰ पंकज कुमार ने भारत की प्रतिष्ठित इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थीसिया (आईसीए) की वर्ष 2019 की फेलोशिप हासिल कर कंपनी का मान बढ़ाया है। भारत में चिकित्सा विज्ञान की सर्वोच्च संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एजूकेशन के अध्यक्ष डॉ॰ अभिजीत सेठ ने गत शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आईसीए के अध्यक्ष एवं डीन के उपस्थिति में डॉ॰ पंकज को यह फेलोशिप दी।
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा एवं निदेशक मंडल ने डॉ॰ पंकज को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और कहा है कि एनसीएल को अपने कुशल चिकित्सकों की टीम पर गर्व है।
आईसीए एनेस्थीसिया (निश्चेतना विज्ञान) के अध्ययन से जुड़ी ब्रिटेन के विश्वविख्यात दि रॉयल कॉलेज ऑफ एनेस्थीसिया की भारतीय समकक्ष एक स्वायत्त संस्था है। आईसीए द्वारा दी गई फेलोशिप एनेस्थीसिया के क्षेत्र में भारत में दी जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है और इस वर्ष यह डॉ॰ पंकज के अतिरिक्त सिर्फ दो अन्य चिकित्सकों को दी गई है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को डॉ॰ पंकज ने नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आयोजित आईसीए की 11वीं राष्ट्रीय एवं पहली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में डॉ॰ अमेरिका के बोस्टन के डॉ॰ रोबर्टो ब्लांकों और नई दिल्ली के डॉ॰ पी॰ के॰ जैन के साथ मिलकर ई-फास्ट (एक्स्टेंडेड फोकस्ड असेस्मेंट विथ सोनोग्राफी इन ट्रामा) विषय पर एनेस्थीसिया के देश के भारत के जाने-माने चिकित्सकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया और अपना व्याख्यान भी दिया। ई-फास्ट पद्धति के जरिए छाती, हृदय और पेट के आघात को केवल 3 से 4 मिनट में पहचाना जा सकता है।