वाराणसी। सपा के इशारे पर राजनैतिक लाभ के लिए विश्वकर्मा पूजा दिवस को 17 सितंबर की बजाय 21 सितंबर को सपा कार्यालय में आयोजित कर समाज को गुमराह करने तथा पूजा पर्व की परंपरा और संस्कृति को विखंडित करने के विरोध में ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में लंका सुंदरपुर स्थित कार्यालय पर सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा का पुतला फूंका गया । नेताओं ने कहा प्रत्येक वर्ष कन्या संक्रांति 17 सितंबर के दिन होने वाले विश्वकर्मा पूजा पर्व को 21 सितंबर को मनाने का कुत्सित षड्यंत्र कर समाजवादी पार्टी राजनैतिक निहितार्थ की भावना से वोट के लिए पौराणिक परंपरा और संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है जिससे समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है नेताओं ने कहा जन्मतिथि पुण्यतिथि एवं पूजा पर्व की तिथियों का राजनीतिकरण विश्वकर्मा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा नेताओं ने कहा भगवान विश्वकर्मा हमारी आस्था संस्कृति सामाजिक पहचान और गौरव के प्रतीक हैं इसे खत्म करने का राजनैतिक षड्यंत्र किया किया जा रहा है । एक ओर जहां 17 सितंबर पूजा पर्व का सार्वजनिक घोषित कराने को लेकर समाज संघर्ष कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए समाज के संघर्ष को कमजोर करना चाहते हैं। समाज के ऐसे दलालों विरोध और बहिष्कार करने का निर्णय किया गया है । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा महासचिव लोचन विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा लल्लन विश्वकर्मा राम अवध विश्वकर्मा मुन्ना लाल विश्वकर्मा जय लाल विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा रमाकांत विश्वकर्मा शेखर विश्वकर्मा आदित्य विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा रामकिशुन विश्वकर्मा कत वारू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।