प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया कोतवाली क्षेत्र के डूमदूमा गांव में एक युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर हत्या कर दी गांव स्थित गंगा नदी के किनारे मंदिर के पास फेंक दिया गया। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के डूमदूमा गांव निवासी रामलाल निषाद 45 वर्ष पुत्र शाहदेव गांव में मेहनत मजदूरी कर अपना वह अपनी पत्नी शिवदुलारी व साडू के लड़के शिवाकांत पुत्र राजेंद्र प्रसाद का भरण पोषण किया करता था निसंतान होने के कारण वह मेजा थाना अपनी साडू के पुत्र शिवाकांत को गोद लिया था और रोज की तरह गांव में किसी से मिलने के लिए गुरुवार की सुबह गया था लेकिन 6 घंटे बाद घर नहीं पहुंचा तो मृतक की पत्नी शिवदुलारी आसपास खोजबीन की कुछ पता नहीं चला तो पत्नी ने यह सोचकर कोई कि कहीं मेहनत मजदूरी करने के लिए गया होगा।वहीं गुरुवार की देर रात गांव की महिलाएं मंदिर में होते हुए बाहर शौच को गई तो मंदिर के पास से जा रही थी कि शव को देखकर शोर मचाने लगे।शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंच ग्रामीण महिलाओं पुरुषों ने पास जाकर देखकर पहचान किया कि वह कोई और नहीं बल्कि गांव का रामलाल निषाद है। ग्रामीणों ने तुरंत जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच कर रही है घटना के कारण नहीं हो सका फिलहाल पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal