मामला लायंस स्कूल ज्वालामुखी में शिक्षक व प्रबंधन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है ।
शक्तिनगर(सोनभद्र)
पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार रात लायंस स्कूल के एक शिक्षक एवं उनके साथी मित्र पर संदिग्ध गिरोह के लोगों ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया, घटना की खबर लगते ही शक्तिनगर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर संदेशों की तलाश शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि शक्तिनगर खड़िया रोड पर स्थित युवा संविदाकार विपुल सिंह के घर पर हुए इस हमले में धीरज त्रिपाठी को गंभीर चोटें आई हैं वही विपुल सिंह का हाथ फैक्चर बताया जा रहा है दोनों घायलों को संजीवनी हास्पिटल में प्राथमिक उपचार बाद एनएससी निगाही में

उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लायंस स्कूल प्रबंधन के पक्ष एवं विरोध को लेकर हमलावरों एवं घायल पक्ष के बीच गुरुवार दोपहर विवाद हुआ था पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि डीजल कोयला तस्करी में जुटे अनपरा के किसी सत्यांश मिश्रा नामक युवक का नाम सामने आया है जो घटना को अपने चार-पांच साथियों के साथ हांकी डंडा असलहा सहित रात करीब 10:30 बजे पहुंचा एवं हमले के बाद दौड़ते भाग निकला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal