हाल ही में हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी हुआ
दुद्धी।(भीमकुमार)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी ने दुद्धी ब्लाक के बघाडु ग्राम में स्थित कल्पना विकास इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी कर हाल ही में हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.सी.एफ.चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि, तहसील प्रमुख नित्यानंद मिश्रा,जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज अग्रहरि,नगर सह मंत्री दिवाकर व विद्यालय प्रबंधक श्याम कुमार गौतम ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उपस्थित छात्र/छात्राओ को संबोधित करते हुए डी.सी.एफ.चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ स्व० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्गो पर चलने को प्रोत्साहित किया । वही तहसील प्रमुख नित्यानंद मिश्रा ने छात्र/छात्राओ के बीच निरंतर सजग रहने वाले संगठन अभाविप के कार्यपद्धति व संगठनात्मक गतिविधियों को सभी के समक्ष रखा। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज अग्रहरि ने किया।इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापको समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।