दुद्धी विधानसभा प्रभारी ने पिपरी नगर में हो रहे गुणवत्ता विहीन कार्य को रुकवाया

आदित्य सोनीपिपरी(सोनभद्र)नगर पंचायत पिपरी द्वारा पिपरी नगर के वार्ड संख्या 12 में रामलीला मैदान प्रांगण में रंगीन पत्थर जीग जैक बिछने का प्रस्ताव पास हुआ था। जो आज दिनांक गुरुवार 05 सितंबर को मौके पर देखा गया तो पाया कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है, जिक जैक पत्थर के जगह पर घटिया क्वालिटी का पत्थर बिछाने की कोशिश की जा रही थी साथ ही उक्त कार्य किसी अन्य ठेकेदार के नाम पर है और कार्य कोई और ठेकेदार कर रहा है।विश्वास सूत्रों से पता चला कि कार्य का भुगतान पूर्व में ही हो चुका है,परंतु कार्य अभी तक नहीं हुआ था। उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल दुद्धी विधानसभा प्रभारी राकेश पांडे तत्काल मौके पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और कार्य को देखकर तुरंत उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी से शिकायत की गयी। उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि ऐसा कार्य बिल्कुल नहीं होगा इसकी जांच कराई जाएगी। गुणवत्ता विहीन कार्य कदापि नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा दुद्धी विधानसभा प्रभारी राकेश पांडे के नेतृत्व में नगर के कई सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से सभासद आफताब अहमद, सभासद सुरेश चौरसिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत गुप्ता, जिला मंत्री हरिराम छवि, विजय पटेल जिला मंत्री, प्रदीप सिंह रानू , सभासद अख्तर अली, प्रमोद जायसवाल मंडल अध्यक्ष, पिंटू सिंह, सभासद अख्तर अली इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Translate »