बाजार बचाओ संघर्ष समिति द्वारा नवें दिन भी अनसन जारी

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)बाजार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अम्बेडकर चौराहे के समीप रहवासियों का क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा।इस दौरान स्थानीय मछली मंडी में बनी दुकाने व मकान को नोटिस जारी कर हटवाए जाने की प्रक्रिया का रहवासियों ने जमकर विरोध किया।नौवे दिन बसंत लाल, चंदू, अनिल केशरी, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार का अपना दल एस प्रेदेश महासचिव आनंद पटेल दयालु व तुलसी गुप्ता ने माल्यार्पण कर क्रमिक अनशन पर बैठाया।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लगभग चालीस वर्षों से मछली मंडी में रहवासी अपना मकान व दुकान बनाकर अपनी तथा परिवार की जीविका चला रहे हैं।ऐसी स्थिति में रहवासियों को हटाया जाना न्याय संगत नहीं है।कहा कि रहवासियों को हटाए जाने से रह रहे सैकड़ों लोग बेरोजगार होकर परिवार सहित भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे।रहवासियों ने जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार से मांग किया की जनहित में रहवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी भूमि से बेदखल न किया जाए।अनशन के समर्थन में व्यापार मंडल जिला महामंत्री सुशील कुशवाहा, पूर्व सभासद मिथिलेश अग्रहरि, गणेश गुप्ता, सचिन पुरवार, सभासद आनंद जायसवाल, समशेर खान, मुस्लिम अंसारी, राधेश्याम भारती आदि शामिल रहे।संचालन लाल बाबू सोनकर ने किया।

Translate »