
दुद्धी।(भीमकुमार) नगर भर में ढोल नगाड़े और भक्ति संगीत के साथ भगवान गणेश को गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… गीत के साथ विदाई दी। श्रद्धालुओं ने गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया। और कस्बे में पंचदेव मंदिर, प्राचीन महावीर मंदिर, पंचमुखी हनुमान जी मंदिर वार्ड नं 2 के मंदिरों में हुए स्थापित मूर्तियों को जुलूस निकाल कर भव्य रूप से नाचते गाते रंग गुलाल उड़ाकर भव्य रूप से पूजा-अर्चना के बाद गणपति के भक्त अपने देवता को विदाई देने के लिए शिवाजी तालाब दुद्धी में विसर्जित करने के लिए पहुंचें। जहाँ गणपति बप्पा मोरया.. के जयकारा लगाकर भव्य गीत भजन के साथ विदाई किया गया। जुलूस में नगर के प्रमुख वर्ग के समाजसेवी व आयोजन कमेटी के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे। इस दौरान कोतवाली पुलिस मय फोर्स के साथ मौजूद रही। और सड़क को कड़ी सुरक्षा में तैनात रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal