सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में आज जनपद सोनभद्र मुख्यालय पर विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी एक साथ इकट्ठा होकर प्रेरणा ऐप समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रेरणा ऐप मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रोटोकॉल उप जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, रविंद्र नाथ चौधरी, अशोक कुमार सिंह, कमलेश सिंह यादव ,रवि कांत सिंह ,जयप्रकाश राय, शशांक चतुर्वेदी, अमित चौबे, अंकित शुक्ला, राजेश द्विवेदी ,नवीन गुप्ता ,राजेश जायसवाल , कमलेश यादव ,आशुतोष ,आनंद त्रिपाठी, गायत्री त्रिपाठी, गणेश पांडे, वैशाली श्रीवास्तव ,मोहित लांबा, मनीष शर्मा, जितेंद्र चौबे, रीना सिंह ,अंजू यादव, संदीप तिवारी,संतोष सिंह,विनोद चौबे, शैल कुमारी, निशा चौबे ,मीना भारती ,मधुबाला श्रीवास्तव ,पवन कुमार सिंह समेत हजारों की संख्या में अध्यापक अध्यापिका ने उपस्थित रही।

उपस्थित अध्यापक /अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार अध्यापकों को अपराधी समझ रही है, यही कारण है कि शिक्षक दिवस के दिन प्रेरणा एप के माध्यम से अध्यापकों पर निगरानी रखने का काम किया जा रहा है। प्रेरणा एप के माध्यम से समस्त अध्यापक /अध्यापिकाओं के समस्त गोपनीयताओं को भंग करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है ।

जिसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है। एक छोटे से एप के माध्यम से सभी शिक्षक आधार कार्ड लिंक करा कर अपनी गोपनीय दस्तावेज दे देंगे, जिसमें किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी सरकार लेने को तैयार नहीं है ,इसलिए समस्त अध्यापक /अध्यापिका इसका विरोध कर रहे हैं ।अध्यापको के जिम्मे सरकार द्वारा शिक्षा के अलावा सैकड़ों कार्य छोड़ दिए जाते हैं, जो गलत है, अध्यापकों को केवल शैक्षणिक कार्य में ही लगाया जाए तो शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।

वही यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने कहा की प्रेरणा एप के माध्यम से अध्यापकों के निजता का हनन होगा ।क्योंकि अध्यापक/ अध्यापिकाओं की फोटो अगर सार्वजनिक हुई तो उसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। ऐसे में प्रेरणा एप का हम लोग विरोध करते हैं ।अगर सरकार को कुछ करना है तो सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अध्यापकों की निगरानी रखें ।जिसके लिए सभी अध्यापक /अध्यापिका तैयार हैं ।साथ ही बताया कि हम लोग अपने एंड्रॉयड फोन के माध्यम से किसी भी प्रकार की सरकारी सूचना नहीं देंगे ।अगर सरकार को सूचना लेना है तो वह अध्यापकों को एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट उपलब्ध कराएं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal