
आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र) बुधवार 4 सितम्बर को केसरी देवी कनोरिया विद्या मंदिर स्कूल में पिछले दो दिनों से विद्यार्थियों का मेडिकल चेक-अप चल रहा है जो आज दिनांक 4 सितंबर को पूरा कर लिया गया। कोलकाता से आए हुए 16 डॉक्टर की टीम जिसमें एम.बी.बी.एस., डेंटल एवं जनरल फिजिशियन महिला एवं पुरुष सभी ने विद्यालय के कक्षावार एक-एक छात्रों का परीक्षण किया। बच्चों ने बताया कि डॉक्टर बहुत अच्छे से चेक कर रहे हैं। जिन बीमारियों को छोटी बात समझ कर हम नजरअंदाज कर देते हैं उनकी जानकारी हमें मिल जाती है।

जिससे हम समय रहते ही इलाज करा लेते हैं।डॉक्टर जाँच के दौरान शरीर में पाये गये कमी एवं बड़े ही साधारण ढंग से उसके उपचार का तरीका समझाते हैं। विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अभिभावक गण एवं विद्यार्थीयों ने इस कार्य को प्रधानाचार्य गौतम गुप्ता जी का बहुत सराहनीय कार्य बताया और धन्यवाद दिया। डॉक्टर्स की टीम आधुनिक तकनीकी उपकरण से बच्चों की जांच किये। विद्यार्थियों के चिकित्सिय जांच में डॉक्टर्स की टीम के साथ प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापिका नन्दा झारखंडी, प्रीति वाला, सीमा एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ सहियोग में लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal