मोहाली केमिकल फैक्टरी में आग से घायल हुआ था युवक
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत देवरी में बुधवार की सुबह मोहाली कमाने गए युवक 35 वर्षीय अनिल पुत्र राम सिंह का शव घर पहुँचने पर परिवार में कोहराम मच गया।गांव में भी सन्नाटा पसर गया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार अग्रहरी, सावीर हुसैन ने बताया कि युवक दो माह पहले काम करने मोहाली गया था सप्ताह पूर्व अनिल जिस केमिकल फैक्ट्री में काम करता था उसमें आग लग गयी थी जिसने वह और उसके कई साथी बुरी तरह झुलस गए थे।अनिल का इलाज मोहाली में ही चल रहा था लेकिन तीन दिन पूर्व उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता और गांव के लोग मोहाली पहुच कर शव को एम्बुलेंस द्वारा घर ले आये।मृतक अनिल के पिता ने बताया कि कम्पनी ने दाह संस्कार के लिए मदद किया है और वादा किया है कि वह पेंशन भी देगा।मृतक के बाल बच्चे नही थे और वह माँ बाप के साथ रहता था।और घर गृहस्थी चलाने के लिए दो माह पूर्व काम करने गया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बुधवार को दाह संस्कार कर दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को कोई जानकारी नही दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal