
दुद्धी(भीमकुमार) जिलाधिकारी एस राजलिंगम मंगलवार को दोपहर बाद कनहर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया। परियोजना के लेट लतीफी की बात संज्ञान में आने के बाद वे परियोजना के अधिकारियों की जमकर क्लास ली। पत्रकारों से वार्ता में कहा कि परियोजना से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए अब एसडीएम की अगुवाई में महीने में दो बार एवं एक बार मैं स्वयं इसके प्रगति का समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में परियोजना निर्माण से लेकर विस्थापन की समस्याओं पर होने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी। इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके पूर्व डीएम अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार एवं खण्ड तीन के अधिशासी अभियंता विनय कुमार के साथ परियोजना के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इसके साथ ही एसडीएम सुशील कुमार यादव से विस्थापन पैकेज एवं अन्य विस्थापित समस्याओं की स्थिति के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर कार्यदायी संस्था के जीएम ए राजन के साथ सिंचाई महकमे के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal