
विद्यालय परिसर में शिकायत पेटिकाजरूरी
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विधा मन्दिर इन्टर कालेज परिसर के आस पास और कैम्पस के अन्दर सोमवार को म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने लंच के ठीक बाद एंटी रोमियो कि सघन तलासी ली इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य दया शंकर को श्री सिंह ने निर्देशित कर कहा कि विद्यालय के अन्दर शिकायत पेटिका अवश्य लगाए उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री का आदेश है कि हर विद्यालय में शिकायत पेटिका लगा होना चाहिए स्कूल कैम्पस में शिकायत पेटिका लगने से बालिका को अपनी समस्या रखने में आसानी रहेगी उन्होंने बताया जो बालिका लोक लाज के भय से अपनी ब्यथा नही बता पाती है इस शिकायत पेटिका में एक गुमनाम पत्र लिख कर डाल देगी और यह पेटिका थाने के महिला कांस्टेबल हप्ते में दो बार खोलेगी शिकायत मिलने पर पुलिस शक्त कार्यवाही करेगी उन्होंने कहा कि जो बड़े बच्चे अपना टिफिन नही ले कर आ रहे वे स्कूल में टिफिन लाने की आदत डाल लें कहा कि लंच के समय समय कतई गेट न खोले बताया कि पुलिस भी मनचलों पर नजर बनाए हुए है अगर कोई भी गेट के पास घूमता हुआ मिला तो उसकी खैर नही होगी।एंटी रोमियो अभियान के दौरान कालेज गेट के पास डेरा जमाने वाले युवक भाग निकले ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal