कोबरा सांप ने काटा इंसान पर कोई असर नही, लेकिन सांप की मौत हो गयी

बिहार
पटना। वाह रे विहार की धरती जहा एक इंसान को जहरीला सांप कोबरा ने डसा पर इंसान पर कोई असर नही लेकिन सांप की मौत होने की खबर है।आप सभी जानते है कि जहरीले सांप के काटने के बाद लोगों की मौत हो जाती है।लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि इंसान को काटने के बाद खुद सांप ही मर जाए जी हां, ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां जहीले सांप द्वारा काटे जाने पर स्वय सांप की ही मौत हो गई. यह घटना सुपौल जिले के प्रतापगढ़ प्रखंड में स्थित सुखानगर गांव की है

रिपोर्ट के अनुसार, सुबोध प्रसाद सिंह बगीचे में फूल तोड़ने गए थे. इस दौरान उन्हें पास की झाड़ी में सांप की भनक लगी। इसके बाद सुबोध जैसे ही पीछे मुड़ा, तुरंत ही उन्हें कोबरा सांप ने काट लिया। हालांकि, सुबोध ने यहां पर साहस और हिम्मत का परिचय दिया. सुबोध (55 वर्ष) ने बिना घबराए जहां पर सांप ने काटा था, उसके ऊपर जोर से अपना जनेऊ उतार कर बांध दिया

सुबोध के परिवार को जानकारी होने पर वह तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। इसके बाद, जब सुबोध के परिजन वापस आकर बगीचे में गए, तो वह वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि जिस कोबरा सांप ने सुबोध को काटा था, वह ईंट के नीचे मरा पड़ा था

स्थिती को स्पष्ट करते हुए प्रतापगंज प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद साहु ने कहा कि सांप के केंचुल निकलने के दौरान वह अधिक पीड़ा से गुजरता है और तकलीप में रहता है। इस दौरान अगर वह किसी को काटता है तो ज्यादातर जहर उसके मुंह में ही रह जाता है।इस वजह से सांप की मृत्यु हो सकती है।उन्होंने कहा कि सुबोध को काटने वाला कोबरा सांप केंचुल में था

Translate »