
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड के डूमरहर ग्राम पंचायत में आयी केन्द्रीय जांच टीम बिना सूचना के प्राथमिक विद्यालय नेटियानटोला मे टीम पहुंची जहां प्रधान व सचिव के चहेते लोग उपस्थित थे उन्हीं लोगों केतहत टीम अपनी जानकारी लेने लगी तभी गांव के लोगों को सूचना मिली और धीरे धीरे गांव के लोग विद्यालय पर पहुंचने लगे और ग्रामीण जांच टीम को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय की गुणवत्ता को लेकर गांव मे मुआयना करने का अनुरोध करने लगे जहां गुणवत्ताविहीन बने शौचालय का फर्जी जांच कराकर शौचालय टीम का प्रधान और सचिव जुटे थे जहां ग्रामीणो ने विरोध करना शुरु कर दिया और मौके पर चलकर शौचालयों की स्थलीय जांच किया जाय लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध पर मजबूरन इक्का दूक्का जांच कर महज काजगी कोरम की पुर्ती करते हूए वापस हो गये यदि हकीकत पर गौर किया जाय तो शायद ही स्वच्छता मिशन अभियान के तहत बने शौचालय सरकार की मंशा पर खरे उतरे मौके पर उपस्थित ग्रामीण सिकंदर पुर्व प्रधान रामप्रताप रफीउल्ला रामप्रसाद .भरत सिंह . शिव ब्रत . नाथीराम . अब्दुल्ला शेख .ब्रह्मनंद .शिवनाथ .रूपसाह .अलीशेख .शम्भू .इमरान . पिन्टू इरफान आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal