
खेल डेस्क।भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में हैट्रिक ली। वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 44वें गेंदबाज हैं। 13 साल बाद किसी गेंदबाज ने टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले हरभजन सिंह ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया और इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
बुमराह ने जमैका के सबीना पार्क में विंडीज के पारी के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शामार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट किया। बुमराह ने मैच में 6 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। विंडीज की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 87 रन बना लिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal