घर से लापता हुए बालक को ग्रामीणों ने पुलिस के माध्यम से भेजा घर

दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के पुनर्वास महुअरिया गांव में बीते 10 दिन पूर्व में मिला एक नाबालिक बालक राजकुमार 14 पुत्र स्व0 श्यामसुंदर निवासी कुसमी जिला बलरामपुर छग को कोतवाली पुलिस ने बालक को घर भेजा। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्वास महुअरिया गांव के निवासी बच्चाराम, पन्नालाल पुत्र खुसियाल ने आज कोतवाली में बालक को लाया और बताया कि लड़का के पिता की मृत्यु हो गई है। और उसकी माँ किसी और के साथ भाग गई है। जिसके कारण यह बालक अपने घर से निकल कर भाग निकला जिसे भटकते भटकते हमारे यहाँ आ गया। जिसे कुछ दिनों तक लड़के की देख रेख किया गया। और आज उस लड़का को कोतवाली पुलिस के माध्यम से उसके घर भेजा गया है। लापता बालक के एक छोटा भाई और एक छोटी बहन भी है। जिसे आने जाने का खर्च देकर लड़के के घर आज भेजा गया है।

Translate »