सोनभद्र। ऐसी बीमारी, जो किसी माध्यम से एक बीमार इंसान के बदन से किसी तंदरूस्त इंसान के बदन तक पहुंचती है, वह संचारी बीमारी होती है। प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग के रोक-थाम के लिए 2 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक संचारी रोग नियंत्रण माह का तीसरा चरण चलेगा, जिसका शुभारंभ 2 सितम्बर से होगा और विभिन्न चरणों में सभी सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित करके स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम को सफल बनायें।
उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण को सफल बनाने के निमित्त अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में कहीं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण शपथ भी उपस्थित सभी अधिकारियों को दिलाया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सहयोगी विभागों जैसे शिक्षा, पंचायत, नगर निकाय, बाल विकास, दिव्यांगजन विकास विभाग, सिंचाई, कृषि व सूचना विभाग के अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण को कामयाब बनाने की नसीहत दी। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0.पी0 सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डी0एन0 श्रीवास्तव, जिले के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।