सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर शातिर अपराधियो एवं लुटरों व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में आज सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास स्कार्पियो यूपी 33 एआर 3637 को रोक कर जांच किया गया तो स्कार्पियो से 13 पैकेट में 51किलो 775 ग्राम गांजा और दो लोगो के पास से 2100 रुपये नगद समेत कई फर्जी कागजात बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा के मुताबिक आज सुबह नगर के बढ़ौली चौराहा पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी को मुखबिर से मिली सूचना कि एक सफेद स्कार्पियो यूपी 33 एआर 3637 जो उड़ीसा के कोरापुर क्षेत्र से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा है। जिस पर एसटीएफ और रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा के पास नाकेबन्दी करके मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन आता दिखाई दिया जिसे रोका गया तो वाहन सवार भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ा जो पूछताछ में अपना नाम
धीरज सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी दुसौती थाना महाराजगंज जिला रायबरेली और अनिल कुमार सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी दुसौती थाना महाराजगंज जिला रायबरेली को गिरफ्तार किया गया। वही सफेद स्कार्पियो से 51 किलो 775 ग्राम गांजा , 3 मोबाइल , फर्जी डीएल , आधार कार्ड , पैन कार्ड , 3 एटीएम , 2 एसबीआई का ग्रीन कार्ड , 3 चेक बुक और 2100 रुपये नगद बरामद किया गया। इन दोनो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 565 / 19 , आईपीसी की धारा 419, 420,467, 468,471 एवं 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। इस बड़ी कामयाबी में पुलिस टीम में अंजनी कुमार तिवारी निरीक्षक एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, उप निरीक्षक कृपा शंकर राम थाना रावर्ट्सगंज , सन्दीप कुमार , श्रवण कुमार और समेश कुमार यादव शामिल रहे।