भारत सरकार ने जनपद सोनभद्र को जल-स्कॉच अवार्ड‘‘ से किया सम्मानित

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के जिला प्रशासन के द्वारा टीम भावना से जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये बेहतरीन कार्यों व भारत सरकार के विभिन्न स्तरों की उच्च स्तरीय टीमों के जॉच व परीक्षण के बाद ‘‘सोन जल-स्कॉच अवार्ड‘‘ से सोनभद्र जिले को सम्मानित करना, जिले का सम्मान है।

भारत सरकार द्वारा यह राष्ट्रीय ‘‘सोन जल-स्कॉच अवार्ड‘‘ जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास किये जाने के लिए जो किया गया है, इसके वास्तविक हकदार अधिकारयों के साथ ही जिले के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी के साथ ही आम नागरिक भी हैं। जिले के सम्मान से हकीकत में उत्तर प्रदेश का भी सम्मान बढ़ा है और आने वाले दिनों में जन जागरूकता के माध्यम से जल संरक्षण को और भी बढ़ाया दिया जायेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र मेंं सोनभद्र द्वारा बेहतरीन कार्य किये जाने के परिणाम स्वरूप ‘‘सोन जल-स्कॉच अवार्ड‘‘ प्रदान किया गया, जिसे प्राप्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी नई दिल्ली गये हुये थे। मुख्य विकास अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा उक्त राष्ट्रीय ‘‘सोन जल-स्कॉच अवार्ड‘‘ प्राप्त किया गया था, जो जिले में आकर जिला प्रशासन के मुखिया जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम को सहर्ष उपलब्ध कराया।

Translate »