
रेनूकूट।हाईटेक कार्बन रेनूकूट के संविदा श्रमिकों के आंदोलन का समर्थन करने आज ओबरा विधासभा के प्रत्याशी रहे और ठेका मजदूर यूनियन के जिला मंत्री कृपा शंकर पनिका मजदूरों के बीच पहुंचे। गौर तलब हो कि रेनूकूट में काली बारिश होने के प्रमुख कारण इस प्लांट में मजदूरों की न्यूनतम जीवन सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। मजदूर गुड, साबुन जैसी मांगों पर आंदोलन रत है जो इस तरह के खतरनाक प्रदूषण वाले कारखाने में आवश्यक है। मजदूरों की हिण्डालकों के बराबर वेतन देने की मांग भी जायज है क्योकि दोनो ही आदित्य बिरला के ही प्लांट है। ठेका मजदूरों की ग्रेच्युटी की तो पूरे क्षेत्र में लूट मची है जिंदगी भर काम कराकर मजदूरों को यह नहीं दी जाती। मजदूरों के लिए अपर श्रमायुक्त से वार्ता कर मजदूरों की जायज व न्यायोचित मांगों को पूरा करने की मांग जिले के श्रम बंधु और वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर ने की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal