दुद्धी।(भीमकुमार) नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते मच्छर जनित रोगों से रोकथाम की लाखों की लागत से फांगिग मशीनो में इस समय जंक के शिकार हो गई है। इनकी खरीद लाखो रुपये से की गई थी। दूसरी ओर नगरवासी संक्रमित बीमारियों से ग्रसित हो अस्पतालों में भर्ती हो रहे है। नगरवासियों को संक्रमित बीमारियों से फांगिग मशीन खरीद की थी। प्रतिदिन नगर में फागिंग, ऑयल का छिड़काव करवाकर वैक्टीरियल रोगों के रोकथाम के प्रयास शुरू किए गए थे। बीते लगभग छह माह से पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते छिड़काव करने वाले फागिंग मशीन के तकनीकी व्यवस्था खराब हो जाने से नगर के वार्डो में दवा का छिड़काव नही हो पा रहा है। लाखो रुपये कीमत की फांगिग मशीनें नगर पंचायत परिसर में पड़ी बरसात के दिनों में जंक लग रही है। नगरवाशियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा नालियों में समय-समय पर छिड़काव करने वाली दवाइयों का पता नहीं है। नालियों में गंदगी भरी है, मच्छर के अलावा डेंगू आसानी से पनप रहे हैं। और नालियों में नियमित सफाई नहीं हो पाती है। वही नगरवासी भी अपने घरों की गंदगी नाली में डाल देते हैं। शाम होने के बाद मच्छरों का प्रकोप तेज हो जाता है। ज्यादा परेशानी नगरवासियों दुकानदार छात्र-छात्राओं को हो रही है। वे मॉस्किटो क्वायल, लिक्विड और रैकेट चलाकर मच्छरों को भगाने का प्रयास करते हैं।