नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र द्वारा संचालित विकास खंड घोरावल के ग्राम पंचायत भरौली मे  युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया

घोरावल। नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र द्वारा संचालित विकास खंड घोरावल के ग्राम पंचायत भरौली मे युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे ग्राम पंचायत भरौली के ग्राम प्रधान श्रीमान जंगली प्रसाद जी, अधिवक्ता श्रीमान शिवकुमार सिंह जी, व श्याम जी के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, नेहरू का केंद्र के एन वाई वी श्याम जी ने कहा कि युवा वर्ग पर ही गांव का विकास है हमारे देश में 65% आबादी युवा की है गांव का युवा कैसे आगे बढ़ सके खेल के माध्यम से शारीरिक से उसका विकास नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से संभव है क्योंकि नेहरू युवा केंद्र देश की सबसे बड़ी संस्था है वह अभी कुछ दिन पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया अभियान में आप सभी युवा भागीदारी बने वह कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें ग्राम प्रधान जंगली प्रसाद ने कहा कि देश व युवा विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सारे योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे हर वर्ग का युवा अपने आप को शिक्षित वर्जित क्षेत्र में रुचि रखना चाहता है उस क्षेत्र में अपने आप को नई ऊंचाइयां नई उपलब्धियां हासिल कर सकता है इसके साथ साथ नेहरू युवा केंद्र ने एक अच्छा कदम कार्यक्रम के माध्यम से उठाया है पर्वत संसद युवा कार्यक्रम कर जिस प्रकार से देश के पार्लियामेंट में संसद अपनी बातों विचारों को व्यक्त करते हैं ठीक उसी प्रकार से यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संचालित हुआ योगा ट्रेनर श्रीमान आलोक पांडेय के द्वारा सभी प्रतिभागियो को योग सिखाया गया,कार्यक्रम मे रावरट्सगंज श्याम जी, घोरावल विकास खंड सुशील कुमार जी, अनीस , व मंडल के कार्यकर्ता डब्बू कोल, विकास पटेल, सुनील प्रजापती,चिन्टू, मन्टू यादव, सरोज निषाद, मगरू , मनोज कुमार,आलोक तोमर ,सन्तोष आदि मंडल के कार्यकर्ता व अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Translate »