
मध्यप्रदेश
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने क्षेत्र में काम करने वाली 40 महिला संविदा कर्मियों को साड़ियां दी हैं। तीज के त्यौहार के मद्देनजर महिला संविदा कर्मियों को मदद देने के उद्देश्य से संजीवनी महिल समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पाण्डेय की अगुवाई में महिला समिति की टीम ने ये साड़ियां दीं। ये सभी महिला संविदा कर्मी खड़िया क्षेत्र आवासीय परिसर में सफाई एवं बागवानी का काम करती हैं।

कार्यक्रम में श्रीमती ममता पाण्डेय ने महिला संविदा कर्मियों को तीज के त्यौहार की बधाई दी और स्थानीय महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम करते रहने की संजीवनी महिला समिति की प्रतिबद्धता दोहराई।
साड़ी वितरण में संजीवनी महिला समिति की श्रीमती शहनाज गोरी एवं अन्य सदस्याओं ने सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal