शौहर ने अपनी बीवी से कोर्ट परिसर में ही तीन तलाक दे दिया है

पीड़िता ने इसकी शिकायत रामपुर चौकी में की है अभी तक इस मामले में पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है

छत्तीसगढ़

कोरबा -रायपुर छत्तीसगढ़ से
राजेन्द्र जायसवाल

रायपुर।तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार कठोर कानून बनाए जाने के बावजूद इसका उल्लंघन जारी है 10 साल पहले संतरा जबलपुर निवासी आशिया परवीन का निकाह पचरी पारा निवासी नियाज खान से हुआ था थोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के मदनपुर में सरकारी शिक्षक नियाज खान निकाह के बाद से ही अपनी बीवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था लगातार प्रताड़ना से क्षुब्ध आशियाने दहेज प्रताड़ना की जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो नियाज ने उसका साथ छोड़ दिया इसी प्रकरण में जब नकल शाखा में आशिया आदेश का नकल निकलवाने गई तो निजाम खान उससे बदसलूकी करते गाली-गलौज करने लगा कोर्ट परिसर में ही नियाज खान ने तीन बार तलाक कहते कानून को ही चुनौती दे दी वही ऎडिसनाल एस.पी. जयप्रकाश बढाई ने इस मामले में बताया कि तीन तलाक जैसी कोई मामला नही है पीड़िता ने शिकायत दी है जिस पर तीन तलाक जैसे कोई जिक्र नहीं है फिल हाल इस मामले की जांच कर कार्यवाही चल रही है।

Translate »