
आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)।बच्चो को बांटे गए कंप्यूटर व ब्यूटीशियन कोर्स के प्रमाणपत्र कॉलोनी स्थित ब्लिट्ज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट बीआईसीए कंप्यूटर संस्थान द्वारा मंगलवार को कंप्यूटर एवं ब्यूटीशियन कोर्स पूरा कर चुके बच्चों के मध्य प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
प्रमाणपत्र का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

हिण्डालको बच्चो को बांटे गए कंप्यूटर व ब्यूटीशियन कोर्स के प्रमाणपत्रबच्चो को बांटे गए कंप्यूटर व ब्यूटीशियन कोर्स के प्रमाणपत्र हिण्डालको ग्रामीण विकास प्रमुख अभिजीत एवं विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क विभाग के अधिकारी संजय सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों ने बीआईसीए कंप्यूटर संस्थान से कंप्यूटर एवं ब्यूटीशियन कोर्स पूरा कर चुके लगभग 40 छात्र- छात्राओं को प्रमाणपत्र सौप कर उनके उज्जल भविष्य की कामना की। संस्था के डायरेक्टर जी.के.मदान ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कंप्यूटर शिक्षिका ज्योति राय रेनू सिंह , साक्षी सिंह एवं ब्यूटीशियन की शिक्षिका शिवानी वर्मा , आदित्य सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal