
दुद्धी। आज मंगलवार को तहसील सभागार में खनन को लेकर एडीएम योगेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में खनन विभाग के साथ लोक सुनवाई कर बैठक किया गया। एडीएम ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद लीजधारकों को निर्देशित किया कि वे किसी भी दशा में मानकों का उल्लघन नहीं करेंगे। इसके साथ ही खनन स्थल के परिधि में आने वाले पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति नहीं करेंगे। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीणों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,शुद्ध पानी का भी इंतजाम करेंगे। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने कहा कि खनन में किसी तरह का लापरवाही न होने पाए। आसपास के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी डॉ सुरेश चंद्र शुक्ला ने खनन के दौरान उत्पन्न होने वाली तमाम समस्याओं से लोगों को रूबरू करते हुए उससे निजात पाने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में अपने सुझाव देते हुए लीजधारक को उसे लागू करने की बात कही। खान अधिकारी केके राय ने दोनों खनन स्थलों के लीज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि खनन कार्य दिन में निर्धारित समय पर ही किया जाएगा। इसमें मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। खनन स्थल पर किसी तरह से मशीनरी का उपयोग बगैर प्रशासनिक निर्देश के नहीं होगा। इसके पूर्व दर्जनों ग्रामीणों ने खनन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं की ओर प्रशासनिक अधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके निस्तारण कराने की बात कही। इस मौके पर लीजधारक अजय कुमार सिंह,सतीश कुमार उपाध्याय,शमशाद खां,मनोज सिंह,मोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal