
शाहगंज।सोनभद्र।बाजारों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का खुलेआम प्रयोग फुटपाथ से लेकर बडे दुकानदारों के द्वारा किया जा रहा है जिसकी वजह से खरिदारी करने आऐ ग्राहको के हाथों में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग मे सामान लेकर आसानी से जाते देखा जा सकता है। जबकि प्रतिबंधित प्लास्टिक पर्यावरण के साथ-साथ मानव और बेजुबान पशुओ के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं और हम सब प्लास्टिक उपयोग के बाद कुछ खाद्य सामग्री चिपके रहने की वजह से कुडे के ढेर मे फेंक देने से वेजुबान पशुओं का निवाला बन जाता है और वहीं पालिथिन पशुओं की मृत्यु का कारण बन जाता हैं जिसके लिए कहीं न कहीं हम सब पुरी तरह से जिम्मेदार हैं। जबकि उच्च न्यायालय के द्वारा भी राज्य सरकारो को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त करने का आदेश जारी होने के बावजूद भी पुरी तरह से रोक नहीं लग पा रहा है जो पर्यावरण और मानव के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal