दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लॉक क्षेत्र के दुमहान गांव के मचबंधवा नदी में पीडब्लूडी से बने करोड़ो की लागत से पुलिया, साइडवाल, सड़क पहली बरसात में ही ध्वस्थ हो गई। जब कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व विधानसभा अध्यक्ष अपना दल रामसुरेश कुशवाहा ने हो रहे निर्माण कार्य का विरोध जताया था। पर प्रशासन ने कोई शिकायत नही दर्ज किया और आज बरसात की पहली बारिस में ही ध्वस्त हो गई। रामसुरेश कुशवाहा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के माँ अमिला कंट्रक्शन ओबरा के ठेकेदार द्वारा 80 लाख की पुलिया 20 लाख का साइडवाल सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। जिसमे इस निर्माण कार्य मे महज 20 लाख की लागत लगी होगी बाकी पैसा ठेकेदार ने डकार गया है। जबकि इसकी जांच के लिए तहसील दिवस में दिया गया। फिर भी कोई जांच नही हुई और मनबढ़ ठेकेदार कहता रह गया कि सभी अधिकारियों को हमने सेट कर लिया है कोई हमारा कुछ नही कर पायेगा। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य 3 महीने पूर्व मई जून के महीने में किया गया जो पुरानी पुलिया को तोड़कर उसी बोल्डर व नदी के बालू से निर्माण कार्य किया गया। जिसमें आज सभी बनाये गए पुलिया, साइडवाल, नया कच्ची मिट्टी की भरान व पेंटिंग हुए सड़क ध्वस्त हो चुका है।