ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)शिशु शिक्षा निकेतन प्रांगण में सोमवार को राममंदिर महिला मंडल की प्रमुख सुमन खत्री के नेतृत्व में महिलाओ ने शासन की मंशा के अनुरूप पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान विद्यालय प्रांगण में औषधीय आवला व नीम के पौधे लगाए गए।साथ ही महिला मंडल द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उत्साह वर्धन किया गया।वही विद्यालय के प्रबंधक आलोक भाटिया द्वारा स्कूली बच्चो में बैग, कॉपी, पेंसिल, कलम, टॉफी आदि का वितरण किया गया।पठन सामग्री पाते ही बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे।मौके पर मौजूद समाजसेवी ब्रिजभान अग्रवाल द्वारा विद्यालय को 10 कुर्सी देने की घोषणा की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद शुक्ला, महिला मंडल की अंजना भाटिया, मीना भाटिया, कृष्णा जायसवाल, नीता सेठ, किरण श्रीवास्तव, पूनम रानी राय, किरण श्रीवास्तव, शिखा गोयल, अम्पू गोयल, सोनिया सेठ सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।