
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर स्थित बिड़ला विधा मंदिर इन्टर कालेज के सभागार में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस प्रखंड म्योरपुर में संपन्न हुआ इसमें पहुचे मुख्य अतिथि बजरंग दल के प्रांतीय सयोजक सत्य प्रताप ने दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम का शुरुवात किया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा 1964 में विश्वहिंदू परिसद की स्थापना हुआ था तब से लेकर आज तक पूरे भारत वर्ष में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य देश मे हिंदुत्व कायम रखना है जो हिन्दू भाई धर्म परिवतन कर दूसरे धर्म को अपना रहे है उन्हें अपने घर मे पुनः वापसी कराना है बताया कि आज भी हमारा समाज जात पात छुआ छूट के नाम पर बटी हुई है जिसे पुनः एक समान करना यह विश्वहिंदू परिसद का उद्देश्य है हिंदुओ में आपसी भाई चारा कायम रखना।बैठक की अध्यक्षता हरि सिंह ने किया इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष बसन्त लाल पासवान,गौरी शंकर सिंह,शशांक अग्रहरि,ब्रह्मदेव तिवारी,वीरेंद्र सोनी,अशोक मिश्रा,सहदेव तिवारी,विजेंद्र गुप्ता सहित स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal