आदेश कुमार पंकज को शिवशक्ति साहित्य सृजन मंच की अनुशंसा पर वर्तमान अंकुर द्वारा डाॅक्टरेट मानद उपाधि प्रदान की गई

बाराबंकी ।

राष्ट्रीय शिवशक्ति साहित्य कला उन्नयन मंच पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पावन पर्व पर काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। ।

जिसका सफल संचालन प्रयागराज से डाॅ० नीलिमा मिश्रा जी ने किया। मंच श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर रहा। राष्ट्रीय शिवशक्ति साहित्य कला उन्नयन मंच द्वारा वर्तमान अंकुर के तत्वावधान में साहित्यकारों को मानद उपाधि प्रदान की गई।इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आदेश कुमार पंकज को शिवशक्ति साहित्य सृजन मंच की अनुशंसा पर वर्तमान अंकुर द्वारा डाॅक्टरेट मानद उपाधि प्रदान की गई।जो कि उनके और मंच के लिए गौरवान्वित पल था।इसके अलावा किरण लता वैद्य जी को रश्मि, अमिता रवि दुबे जी को प्रतिभा, पुष्पा विकास गुप्ता जी को प्रांजलि, श्रद्धांजलि शुक्ला जी को अंजलि, निशा गुप्ता जी को निशाअतुल्य, प्रज्ञा जैमिनी जी को स्वर्णिमा, मंजू सरावगी जी को मंजरी, सरिता श्रीवास्तव जी को गोल्डेन, रीतु देवी जी को प्रज्ञा, नागेन्द्र नाथ गुप्ता जी को मणि एवं सौरभ कुमार ठाकुर जी को चंदन उपनाम से अलंकृत किया गया।

साहित्य समृद्धि में संलग्न शिवशक्ति साहित्य सृजन मंच के लिए यह अत्यधिक विशेष आयोजन रहा, वरिष्ठ साहित्यकारों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Translate »