श्री कृष्ण की शोभा यात्रा के साथ मूर्तियां हुई विसर्जित।

दही हाण्डी प्रतियोगिता बना आकर्षक का केन्द्र

गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव दो दिन मनाने के पश्चात नवयुवक समिति गुरमा के तत्वाधान में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के पश्चात विशाल भण्डारा का आयोजन किया ।इसके बाद सोमवार को श्री कृष्ण डोला सजा कर सजीव श्री कृष्ण और राधा बलिराम और शंकर चार बच्चो को स्वरूप देकर झाकी निकाली डोला रुपी झाकी गुरमा नगरपंचायत होते जिला कारागार पुलिस चौकी होते हुए मारकुण्डी मीनाबाजार से घाघर नदी में श्री कृष्ण की मूर्ति को विधीविधान वेद मंत्र के साथ विसर्जन किया गया ।इसी क्रम में मीनाबाजर चौक पर दही हण्डी का प्रतियोगिता किया गया जो युवा प्रतिभागीयो ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया जो दर्शको का केन्द बिन्दु बना रहा ।सुरक्षा के मद्देनजर जयशंकर राय पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।कार्यक्रम के समापन के पश्चात कृष्ण राधा बलिराम व शंकर बने बाल कलाकारो धैर्य अनुशासित से खुश हो कर नवयुवक समिति गुर्मा के सदस्यों ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया ।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से अभिषेक सिंह अमित कुमार सिंह राहुल मिश्रा रैन सिंह सुरेश गुप्ता अफरोज कुरेशी अनुराग राजकुमार विकास शशी नारायन यादव किशन सुरेंद्र मलेशिया शुभम मलेशिया,किशू शर्मा बाब्बी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »