दुद्धी-(भीमकुमार) वर्तमान समय में सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन किसानों के कृषि कार्य के लिए खेतो में डाले जाने वाले खाद की किल्लत होने से किसान परेशान है ,दुकानों का चक्कर लगा किसान अपनी खेती नही कर पा रहे हैं। दुद्धी व आसपास के गांवों में यूरिया खाद की कमी के चलते किसान अपनी खेतो में धान की रोपाई नही कर पा रहे हैं। एक तो वर्षा की कमी और ऊपर से खाद की किल्लत के चलते पूरी जनता को अन्न देने वाला भगवान जो किसान के नाम से जाना जाता है वह परेशान हैं।कुछ किसानों ने अपनी समस्या डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से बताई तो उन्होंने सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक त्रिभुवन नारायण सिंह से वार्ता कर अविलम्ब खाद उपलब्ध कराने की बात कही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal