
मलेरिया से बचने के लिए करे मच्छर दानी का नियमित प्रयोग
म्योरपुर ब्लॉक के किरवानी में सर्वेशरी समूह ने बाटे 125 मच्छरदानी
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत किरवानी में रविवार को सर्वेशरी समूह की रेनुकूट शाखा द्वारा शिविर लगा कि ग्रामीणों को मलेरिया से बचने के लिए उपाय बताया गया साथ ही गरीब और असहायों को 125 मच्छर दानी म्योरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया।साथ ही समूह के पदाधिकारियों द्वारा पुजा अर्चना की गई। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि गरीबो और दिन दुःखियों की सेवा करने वालो पर ईश्वर की कृपा बनी रहती हैं।कहा कि भगवान भोग लगाने वालों से ज्यादा गरोबो की सेवा करने वालो से खुश रहते है। कहा कि इस क्षेत्र में मच्छरों के प्रभाव ज्यादा है।ऐसे में घर के आस पास गंदगी न होने दे न ही पानी जमा होने दे ।कहा कि बीमारी से बचने के लिए खुद को स्वास्थ्य रहना है तो उपाय और सावधानी जरुरी है ,उन्होंने सभी को मच्छर दानी प्रयोग करने का आह्वान किया और कहा कि सौ डेढ सौ में मच्छरदानी खरीद कर भी प्रयोग में लाया जा सकता है। इससे आप मलेरिया से बच सकेंगे और शारीरिक और आर्थिक नुकसान से बच सकेंगे। मौके पर शाखा के एस पी यादव, हरेंद्र मिश्रा, बचाउ लाल चौरसिया, कमल किशोर, एस पी सिंह,शिव प्रसाद, उग्रसेन कुशवाहा, वी के पांडेय, जितेंद ,रवि संकर, पंकजआदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal