संजीवनी महिला समिति ने ग्रामीणों को दिए 150 जूट से बने बैग

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने शुक्रवार को क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीणों को 150 जूट से बने बैग दिए। भारत सरकार द्वारा देश को प्लास्टिक की थैलियों से मुक्त बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम में योगदान देने और ग्रामीणों को प्लास्टिक की थैलियों प्रयोग नहीं करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें रोजमर्रा के कामों में प्लास्टिक की थैलियों का विकल्प देने के उद्देश्य से संजीवनी महिला समिति ने ये जूट के बैग दिए।

थैला वितरण कार्यक्रम का आयोजन संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। श्रीमती पाण्डेय ने ग्रामीणों से अपने दैनिक कार्यों में प्लास्टिक की थैलियों को त्याग कर जूट एवं कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने की अपील की, ताकि प्लास्टिक से होने वाले गंदगी एवं प्रदूषण को कम किया जा सके।

थैला वितरण में संजीवनी महिला समिति की श्रीमती शहनाज़ गोरी सहित समिति की अन्य सदस्याओं ने योगदान दिया।

Translate »