सरई तहसील के तीन पटवारियों का सात दिवस का वेतन काटने का कलेक्टर ने दिये निर्देश

जिले के सभी पटवारी मोबाईल एप के माध्यम से देगें अपनी उपस्थिति

सिगरौली।विगत दिवस 21 अगस्त को कलेक्टर केवीएस चौधरी के अध्यक्षता में सरई तहसील के सभागार में सरई तहसील के समस्त पटवारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक कलेक्टर के द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के पालन में किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, सहायक कलेक्टर संघप्रिय, एसडीएम देवसर नागेश सिंह डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार सम्पदा सर्राफ उपस्थित रही।
बैठक में कलेक्टर चौधरी के द्वारा हल्कावार पटवारियों से फौती नामातरण, नक्शा तरमीम तथा पेडिंग नामातरण वटनवारा तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी चाही गई। हल्का पटवारी ओबरी, मुहाली तथा नया टोला के पटवारियो के द्वारा न्यनतम कार्य किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित हल्का के तीनों पटवारियों का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए गए तथा उपस्थित पटवारियों को समय सीमा में समस्त कार्यो की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों के अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन प्राप्त नही हुये उनके आवेदन शीघ्र प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड करे। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को आधार कार्ड, बैक खाता नम्बर बिना किसी त्रृटि के पोर्टल पर अपलोड करे।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित पटवरियों को निर्देश दिये कि आप सब अपनी उपस्थित मोबईल एप के माध्यम से दर्ज कराना सुनिश्चित करे। इसी के आधार पर आप लोगो का वेतन बनेगा। जिस दिन एप के माध्यम से उपस्थित दर्ज नही की जायेगी। उस दिन का अपाका वेतन भी नही बनेगो।

Translate »