सिंगरौली-वाराणसी मार्ग पर 4 सार्वजनिक सुविधा भवन बनवाएगी एनसीएल

सिगरौली।राहगीरों को मिलेगी डाला, चोपन, सोनभद्र एवं सुकृत में सार्वजनिक स्नानघर, शौचालय एवं यूरिनल की सुविधा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में योगदान देने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत सिंगरौली-वाराणसी मार्ग पर 4 सार्वजनिक सुविधा भवनों का निर्माण कराएगी।

इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु कंपनी ने बुधवार को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली देश की जानी-मानी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एनसीएल मुख्यालय में एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री आत्मेश्वर पाठक और सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से श्री फतेहबहादुर सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू के तहत एनसीएल सिंगरौली-वाराणसी मार्ग पर डाला, चोपन, सोनभद्र और सुकृत में एक-एक सार्वजनिक सेवा भवन का निर्माण कराएगी। हर सार्वजनिक सेवा भवन में 6 शौचालय बनाए जाएंगे, जिनमें से एक-एक सिर्फ दिव्यांग जनों के उपयोग के लिए निर्मित किया जाएगा, जोकि दिव्यांगों के सहज उपयोग के मद्देनजर विशेष रूप से डिज़ाइन किया जाएगा।

हर सार्वजनिक सेवा भवन में 01 महिला यूरिनल और 02 पुरुष यूरिनल का निर्माण भी किया जाएगा। राहगीरों के नहाने के लिए प्रत्येक सार्वजनिक सेवा भवन में दो स्नानघरों का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही, हाथ धोने के लिए वाश बेसिन भी बनाए जाएंगे।

सभी सार्वजनिक सेवा भवन राहगीरों के उपयोग हेतु 24 घंटे खुले रहेंगे और सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन चारों सार्वजनिक सेवा भवनों के निर्माण के साथ-साथ उनका संचालन एवं देखभाल भी करेगा।

Translate »