बनवासी सेवा आश्रम की संस्था परिसर में फेंकी गई अंग्रेजी दवाएं।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

सूचना पाते ही सभी दवाओं को आनन-फानन में उठवा ले गए स्वास्थ्य अधिक्षक।

बभनी।म्योरपुर विकासखंड के बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित की जाती है जिस परिसर में चिकित्सक कार्यालय के बगल में घास फूस है जहां गड्ढे में कुछ अंग्रेजी दवाओं के पैकेट व शीशियां फेंकी गई थीं जिसकी सूचना पाते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक गिरधारीलाल अपने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पहुंचे और उनसे जब इस संबंध में बात किया गया तो उनका कहना था कि ये दवा काफी पुरानी है जिसकी सैंपल की जांच कराई जाएगी और ये दवा कहां से आई इस बात की जानकारी मुझे नहीं है उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए यह भी कहा कि ये मेडिकल स्टोर या आयुर्वेद की भी हो सकती है। परंतु मुख्य बात यह है कि अंग्रेजी दवा आयुर्वेद परिसर में आई कैसे? जब इस संबंध में आयुर्वेद चिकित्सक शकुंतला से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज मैं एक बैठक में आई हुं और दवा के संबंध में मुझे ये पता नहीं है कि किस तरह की दवाएं फेंकी गई हैं? मैं शाम तक आने के पश्चात पता लगाउंंगी कि ये कैसी दवाएं थीं। कुछ समय पश्चात आनन फानन में चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी डा.गिरधारीलाल व उनके चिकित्साकर्मियों के द्वारा सारी दवाएं हटवा ली गईं।

Translate »