सोनभद्र/दिनांक 21 अगस्त,2019। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष-2019-20 में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में विशेष अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष- 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाये जाने के लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। समस्त षिक्षण संस्थान/विद्यालय 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार षिक्षण संस्थानों द्वारा कालेज परिसर में बैनर/बोर्ड, लगाया जाना सुनिष्चित करेंगें। संस्थान के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी व नामित नोडल अधिकारी 21 से 27 अगस्त तक विषेष अभियान चलाकर पात्र छात्रों से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आन लाईन आवेदन पत्र भरवाना सुनिष्चित करेंगें। इसके लिए षिक्षण संस्थानों के नामित नोडल अधिकारी स्वयं संस्थान में उपस्थिति रहकर यदि वहां आन लाईन आवेदन पत्र भरने की व्यवस्था होगी तो आन लाईन आवेदन पत्र भरवाना सुनिष्चित करेंगें। अन्यथा छात्रों का आन लाईन आवेदन करने के लिए प्रेरित करेंगें। आन लाईन आवेदन में छात्र को यदि कोई कठिनाई है तो उसे दूर करने का प्रयास करेंगें/भरवायेंगें। 21 से 31 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी/ब्लाक स्तरीय अधिकारी उनके विकास खण्ड में आने वाले हाईस्कूल/इण्टर कालेजों का निरन्तर सत्यापन करते हुए यह सुनिष्चित करेंगें कि छात्रों द्वारा आन लाईन आवेदन निर्धारित समयान्तर्गत किये जा रहे हैं अथवा नहीं। आवेदन में आने वाली कठिनाईयों से जि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को अवगत करायेंगें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal