एजेंसीटोक्यो।मंदीप सिंह की शानदार हैट्रिक से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान जापान को मंगलवार को अपने तीसरे मुकाबले में 6-3 से हराकर ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल मे जगह बना ली। ओई हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत की जीत में मंदीप सिंह ने तीन गोल दागे. मनदीप ने नौंवे, 29वें और 30वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की. भारत के अन्य गोल नीलकांत शर्मा ने तीसरे, नीलम संजीप जैस ने सातवें और गुरजंत सिंह ने 41वें मिनट में किए. जापान की तरफ से केंतारो फुकुदा ने 25वें, केंता तनाका ने 36वें और कजुमा मुराता ने 52वें मिनट में गोल किए।
विश्व की पांचवें नंबर की टीम भारत के नीलकांत शर्मा ने मैच के तीसरे मिनट में ही शानदार मैदानी गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी. इसके बाद नीलम संजीप ने सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर का फायदा उठाते हुए गोल करने का मौका नहीं चूका और टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया. मंदीप के नौवें मिनट के मैदानी गोल ने भारत की बढ़त 3-0 कर मेजबान टीम पर दवाब बढ़ा दिया।
पहले हॉफ में भारतीय टीम से 0-3 से पीछे चल रही जापान ने 25वें मिनट में केनतारो फुकुदा के मैदानी गोल से स्कोर 3-1 कर दिया. भारतीय टीम की ओर से हालांकि मंदीप ने बिना देरी किए 29वें और 30वें मिनट में लगातार दो मैदानी गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया. जापान के केंता तनाका ने 36वें में गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश को और स्कोर 5-2 कर दिया।
लेकिन गुरजंत सिंह के तीसरे क्वार्टर के अंतिम समय में 41वें मिनट पर किए शानदार गोल की बदौलत भारतीय टीम ने 6-2 की बढ़त हासिल कर ली. मैच के आखिरी क्वार्टर में जापान की टीम महज एक गोल ही कर सकी. कजुमा मुराता ने 52वें मिनट में गोल किया. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 6-3 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।