30 उद्यमियों को मिला 12:45 लाख का लोन

दुद्धि सोनभद्र (भीम कुमार)।ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम खजुरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् चल रहे स्टार्ट-अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के द्वारा कुल 30 उद्यमियों को 12.45 लाख रुपए के ऋण लोन के रूप में वितरित किए किया गया।

स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के संचालन के नोडल एजेंसी के रूप मे कार्यरत नारी शक्ति शंकुल स्तरीय संघ बिडर नोडल के रूप में भूमिका निभा रही हैं । दुद्धी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए आजीविका मिशन के समूह से जुड़े 35 उद्यमियों ने ऋण के लिए एप के माध्यम से सी 0आर0पी0 ई 0पी के द्वारा बिजनेस प्लान बनवा कर आवेदन किया तथा लोन समिति की बैठक में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के बाद आवेदकों को साछत्कर लिए गए एवम् उनके उद्यम से संबंधित जोखिम तथा वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई 30 उद्यमियों का बीआरसी के द्वारा लोन पास किया ।

आवेदकों की ग्रेडिंग कर अंततः 30 आवेदकों को 12:45 लाख रुपए की सामुदायिक उद्यम निधि स्वीकृत की गई । इसमें नए उद्यम स्थापित करने वाले एवम् पुराने उद्यम भी शामिल है , जिसमें बेल्डिंग दुकान , किराना , चिकन शॉप , कपड़े की दुकान, सब्जी की दुकान, ब्यूटी पालार, सिलाई सेंटर , और दोना पत्तल की दुकान आदि है ।

परियोजना प्रबंधक प्रत्युष त्रिपाठी ने बताया की स्वयं सहायता समूह से जुडी महिला समूह से ऋण लेकर उद्यमी के रूप में कार्य कर रही है । जिनके उद्यमों को बढावा के उद्देश्य से जनपद के एक मात्र ब्लाॅक दुद्धी में स्टार्ट-अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम का सुरुआत की गई ।

स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के अकाउंटेंट आकाश यादव ने बताया कि पहले साल में कुल 166 उद्यमियों ने स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता से ऋण लेकर दुद्धी ब्लॉक में उद्यम स्थापित किए है तथा दूसरे वर्ष में माह जून तक 57 तथा अगस्त माह में 30 उद्यमियों को चयनित किया गया जो कि अब कुल 253 उद्यमियों को योजना के अन्तर्गत लाभवनवित्त किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम को संचालित करने वाले बीआरसी कार्यालय के परिवार रामपति देवी , सोनी सिंह , परमिला देवी, रत्ना देवी, चंचला देवी, काजल सिंह , तथा सी0आर0पी0ई0पी0 नन्द लाल , अनूप कुमार , रामकिशन संतोष कुमार,और उद्यमी आदि मौजूद रहे ।

Translate »