शाहगंज/सोनभद्र- बाजार में एक भी सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं होने से आने- जाने वाले राहगीरों को लघुशंका व शौच लग जाने पर बहुत मुश्किलो का सामना करना पडता है। और खुले स्थान में जाना पड़ता है जिससे कई संक्रमित बिमारियों को फैलने का बराबर खतरा बना रहता है।

इसके साथ ही बाजार में रोजीरोटी के चक्कर में सैकड़ों कार्य करने वाले लोगों के लिए भी परेशानी का सबब हैं जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहभागिता से घर-घर शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बाजार मे हजारों ग्रामीणों के द्वारा प्रतिदिन दैनिक जरूरत को पुरा करने के लिए बाजार में आने वालो के बीच एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होना सभी के लिए चिंता का विषय है। बाजार में राहगीरों एवं पेट पालने के लिए कार्य करने वाले लोगों को इस समस्या से निजात मिल पाने के लिए शायद अभी कितने वर्षों का इंतजार करना पडे यह कह पाना मुश्किल भरा है। प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी के द्वारा इस विकट समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाजार में राहगीरों एवं कार्य करने वाले लोगों को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal