
दुबई । पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली और हरियाणा की सामिया आरजू आज हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों का निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा। सामिया दुबई की एयरलाइन एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। परिवार के करीब दस सदस्य दुबई में मौजूद हैं। इस समारोह में दूल्हा पक्ष के 20 लोग शामिल होंगे। सामिया के पिता लियाकत अली पूर्व बीडीपीओ हैं। सामिया का रिश्ता उनके परदादा के परिवार के जरिये हुआ।हसन अली ने अपनी बैचलर पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही हसन अली और शामिया के प्री वेडिंग फोटोशूट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हसन ने अपनी बैचलर पार्टी में हरे रंग का कुर्ता पहना था। सामिया आरजू अपने प्री वेडिंग शूट के दौरान सिल्वर कलर की ड्रेस पहने काफी खूबसूरत लग रही थीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal