●हैंड पम्प पर पानी भरने गयी किशोरी से दुराचार,
●पानी मांगने के बहाने घर मे बुलाया।
●किशोरी की हालत हुई नाजुक।
●दो दिन बाद होश में आने पर प्रकाश में आया मामला।
●माँ, भाभी व युवक पर मुकदमा दर्ज।
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
उतरांव- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी 10 अगस्त के दिन हैंडपम्प से पानी भरने के लिए गयी हुई थी उसी समय सिथौली गांव निवासी युवक पानी मांगा किशोरी घर मे पानी लेकर पहुची तो रामबाबू नामक युवक ने उसके साथ जबरन दुराचार किया।किशोरी अपने घर पहुची तो उसकी हालत नाजुक हो गयी । हालत गंभीर होते देख परिजनों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा दो दिन बाद कोशरी कि हालत में सुधार हुआ तो कोशोरी ने आपबीती परिजनों को सुनाई, किशोरी की माँ की तहरीर पर सिथौली गांव निवासी रामबाबू ,उसकी माँ व उसकी भाभी के खिलाफ दुराचार और जान से मार देने की धमकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal