
दुद्धी।(भीमकुमार)कोतवाली क्षेत्र के दीघुल गांव में आज गुरुवार शाम करीब 6 बजे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार जीजा साला दिलीप 24 पुत्र जयकृत निवासी पकरी व सुनील 28 पुत्र चंद्रिका निवासी अमवार अपने निजी काम से दुद्धी की ओर जा रहे थे। कि दीघुल मदरसे के समीप पँहुचते ही बाइक अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार रामधनी 50 पुत्र शिवशरण निवासी बघाडू जो गेंहू पिसाने जा रहे थे, उनसे भिड़ गए। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal