कौशल विकास मिशन इंफ्लाइट एयरवेज द्वारा छात्राओं को बाटा गया ड्रेस

दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के बिडर गांव में संचालित हो रहे प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इंफ्लाइट एयरवेज एजेंसी (बेड साइड असिस्टेंट नर्सिंग) के माध्यम से दो बैच के छात्राओं को ड्रेस वितरण किया गया। ड्रेस वितरण के दौरान जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन सोनभद्र अंकित कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों से अपील किया है कि सभी लोग रोजगार पाने में सक्षम रहे और लगातार मेहनत करते रहे ताकि प्रशिक्षणोंप्रान्त सफल होने के बाद सभी लोगों को रोजगार मिल सके। और समस्त पढ़ने वाले छात्राओं को बताया कि बेड साइड असिस्टेंट नर्सिंग का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सबके जीवन समय मे काम आता है सभी लोग ध्यान से पढिये और पास होकर रोजगार पाने का अवसर लेकर रोजगार में लगें। इस अवसर पर संचालक मनीष कुमार,भीमकुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »